नई दिल्ली। राज्यसभा में साेमवार को निजी अस्पतालों में गैर जरुरी जांच और अनावश्यक सर्जरी का मामला उठा और इस पर काबू पाने की मांग की गई।
भारतीय जनता पार्टी के ईरण्ण कडाडी ने सदन में “सभापति की अनुमति से उठायें गये मामले” के अंतर्गत कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों की गैर जरुरी जांच की जा रही है और अनावश्यक सर्जरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में चिकित्सकों का वेतन अस्पताल के कारोबार से जाेड़ा जा रहा है। इससे चिकित्सक अधिक से अधिक परीक्षण और सर्जरी पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में अप्रशिक्षित डाक्टरों की तैनाती की जा रही है।
कडाडी ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा के कारण निजी अस्पताल मरीजों का शोषण कर रहे हैं। मरीजों की फर्जी सर्जरी की जा रही हैं और दावे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सकों और निजी अस्पताल पर शिकंजा कसा जाना चाहिए और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में हो रहे धांधली को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाने चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के रत्नजीत प्रताप नारायण सिंह ने राज्यसभा में इंडिया गेट गोलचक्कर में पार्किंग नहीं होने का मामला उठाया और इसके समाधान की मांग की। सिंह ने कहा कि इंडिया गेट गोलचक्कर पर उच्चतम न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय और पटियाला अदालत हैं जहां पूरे देश से वकील और अन्य लोग आते हैं। इसके अलावा इंडिया गेट पर विश्व भर से पर्यटक भी आते हैं लेकिन इस क्षेत्र में कोई निर्धारित पार्किंग नहीं है जिसके कारण वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। इससे न केवल आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि वकील और अन्य लोगों को अदालतों तक पहुंचने में भी विलम्ब होता है। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया जाना चाहिए।
जनता दल युनाईटेड के संजय कुमार झा ने बिहार में मखाना की खेेेेती में किसानों की कठिनाईयों का मामला उठाया और कहा कि मखाना की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाना चाहिए और सरकारी एजेंसियों को इसकी खरीद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मखाना की खेती को प्रधानमंत्री फसल बीमा याेजना में भी शामिल किया जाना चाहिए।